हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
०पूर्व मंत्री सहित कई दिग्गज यात्रा में हुए शामिल
अमेठी में युवाओं ने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया ।जिसमें युवाओं तिरंगे को हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।हर किसी के चेहरों पर खुशी झलक रही थी क्योंकि अपने देश के प्रति जो लगाव था ,उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी की हम अपने देश से कितना प्यार करते हैं।समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन आकर्ष शुक्ल द्वारा किया गया ।इस तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल शामिल हुए। तिरंगा यात्रा अमेठी तहसील के गायत्री मंदिर के मैदान से अम्बेडकर तिराहा ,गांधी चौराहा , ककवा रोड , राजीव तिराहा, राजर्षि तिराहा , रामलीला मैदान होते हुए गायत्री मंदिर मैदान में आकर समाप्त हुई।
![]() |
फोटो-तिरंगा यात्रा निकलते भाजपा नेता आशीष शुक्ला व उनके समर्थक |
पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने कहा कि इस 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों व अमेठीवासियों बधाई देता हूँ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय की एकता और अखंडता के लिए विश्व में भारत के योगदान के लिए देश के तरक़्क़ी के लिए ,देश के प्रति युवाओं और किसानों को जागरूक होना चाहिए,सब एक हो कर भारत को महा बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए ,
कार्यक्रम के आयोजक आकर्ष शुक्ल ने बताया कि यहाँ गणतंत्र दिवस उपलब्ध में एक तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जो पूरे अमेठी क्षेत्र का भ्रमण करेगी ।युवाओ के प्रति एक सदेश जायेगा,सब युवाओं का एक मन था कि गणतंत्र दिवस एक साथ मनाया जाए।,इस कार्यक्रम में त्रियुगीनारायण तिवारी, अशोक शुक्ला , संजय सिंह , अशोक तिवारी, पवन पांडेय, दिवाकर पांडेय , राहुल दुबे,सौरभ , नितिन , रसिक तिवारी ,अंकुर सिंह , गौरव पांडेय, सत्यम तिवारी, अभिषेक तिवारी, शिवम दुबे सहित सैकङो लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment