देश

national

पीएम किसान समाधान दिवस 1 से 3 फरवरी 2021 तक आयोजित होगा

Thursday, January 28, 2021

/ by Indevin Times

संवाददाता- इंडेविन टाइम्स

अमेठी।

जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषको की समस्याओं के दृष्टिगत आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होने के कारण भारी संख्या में ऐसे किसान जिनका आधार संख्या इनवेलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डेटाबेस में नाम सही नहीं फीड हुआ है जिससे उनकी किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरणों के समाधान के लिए pmkisan.gov.in पर open-source आधार संख्या तथा आधार के अनुसार नाम सुधार की व्यवस्था कर दी गई है साथ ही उन्होंने बताया कि अभी भी काफी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनका डाटा सुधार नहीं हो सका है ऐसे लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए दिनांक 1 फरवरी से 3 फरवरी 2021 तक "पीएम किसान समाधान दिवस" आयोजित किया जाएगा, जिसमें कि जनपद के जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही ना होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है वे लाभार्थी दिनांक 1 से 3 फरवरी 2021 तक कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम पर अपने आधार कार्ड, बैंक खाते के विवरण के साथ जाकर अपना डाटा ठीक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकास खंड पर स्थित कृषि विभाग की राजकीय बीज गोदाम पर कृषि विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त कार्मिकों को प्रत्येक समाधान दिवस के दिन तैनात किया गया है, जहां पर वह किसानों की आधार संख्या तथा आधार के अनुसार नाम को pmkisan.gov.in पोर्टल पर तत्काल दुरुस्त करेंगे, जिन किसानों का योजना की कम से कम एक किस्त प्राप्त हो चुकी है परंतु उनका आधार संख्या अथवा नाम त्रुटिपूर्ण है ऐसे किसानों का विवरण संबंधित बैंक से प्राप्त करते हुए उनका सत्यापन कर उनका डाटा दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि pmkisan.gov.in पर राज्य जनपदीय उप कृषि निदेशक के लागइन के अंदर इनवेलिड आधार करेक्शन और आधार के अनुसार संशोधन की प्रगति प्रदर्शित होती है उस पर प्रदर्शित हो रही सूचना के अनुसार प्रतिदिन अनुसरण करते हुए लंबित प्रकरणों का समाधान किया जाएगा, इसके साथ ही समाधान दिवस मुख्य रूप से आधार के अनुसार नाम सही करने हेतु आयोजित किए जा रहे हैं परंतु इसके अतिरिक्त अन्य समस्या को लेकर किसान विकास खंड पर यदि पहुंचता है तो उसका भी यथोचित समाधान दिवस में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तर पर समाधान दिवस का संचालन कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी द्वारा किया जाएगा इसके साथ ही उक्त समाधान दिवस के पर्यवेक्षण हेतु उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी गौरीगंज, तहसील गौरीगंज, तहसील तिलोई एवं कृषि प्रसार अधिकारी अमेठी को तहसील अमेठी के साथ मुसाफिरखाना का अधिकारी नामित किया गया है साथ ही उप कृषि निदेशक द्वारा समाधान दिवस के प्रत्येक दिवस की सूचना संकलित कर अवगत कराया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group