देश

national

किसान आंदोलन के कारण लखनऊ-दिल्ली रूट की बसें बंद होने से यात्री परेशान

Wednesday, January 27, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ

किसान आंदोलन के कारण मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ रूट पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया। कौशांबी बस अड्डे से लेकर आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलने वाली बसों का संचालन ठप रहा। इस दौरान कैसरबाग समेत कई बस अड्डे से दिल्ली रूट की डिपो में खड़ी रही। आलमबाग बस टर्मिनल पर दिल्ली की बसें नदारद रही। बस पकड़ने बस अड्डे पहुंचे यात्री बसों के चलने के इंतजार में परेशान दिखे।

क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि कुछ समय के लिए बसों का आवागमन रोक दिया गया है। स्थिति सामान्य होने पर बसें चलाई जाएंगी। इस आंदोलन से सबसे अधिक साधारण बसों पर असर किया है। ऐसे में लखनऊ के लिए दिल्ली से बसों को धीरे-धीरे भेजने का आश्वासन दिया। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group