हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
संग्रामपुर /अमेठी।
जिले के ब्लॉक संग्रामपुर में मजरे पुन्नपुर के बहरिया गांव मो0 सोरहम छोटे पुत्र मो0 सफी का आशियाना जलकर राख हो गया। आशियाने के अंदर महिला चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी ।तभी छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग आसमान को छूने लगी। तभी महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी और सभी ग्रामीण एकत्रित होकर इण्डिया मार्का नल के सहारे आग पर काबू पा लिया लेकिन अग्नि देव अपना काम पूरा कार्य कर चुके थे। लेकिन दो छप्पर वाले घर खाक हो चुके थे । जिसमे घर की सारी गृहस्थी जल लाख हो गई । जिसमे खाने के लिए रखे अनाज पहनने के लिए कपड़े और साईकिल आदि सामान जल कर हुआ राख़ । फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सब कुछ हुआ जल कर राख ।लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दी गई ।लेकिन खबर लिखे तक वह नहीं आए।ग्रामीणों की मांग है कि इस अग्निकांड को संज्ञान में लेकर प्रशासन सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि पीड़ित परिवार को दिलाये जिससे परिजनों को राहत मिल सके।
No comments
Post a Comment