हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
प्रतापगढ़।
आल टीचर्स & इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा)प्रतापगढ़ द्वारा पुलवामा शहीदों की स्मृति मे शान्तिमार्च किया गया। शान्तिमार्च के कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रतापगढ़ के सैकड़ों अटेवियंस सी.पी.राव की अध्यक्षता मे अम्बेडकर चौराहा से शुरुआत किए।जिसमें शिक्षक,कर्मचारी, अधिकारी, एंव समाज सेवी लोगो ने शहीदों की याद मे कार्यक्रम मे शामिल हुए।यह शान्तिमार्च अम्बेडकर चौराहा से पुलिस लाइन गेट,राजापाल टंकी,टेजरी चौराहा, गाजी चौराहा, पी.डब्ल्यू डी.आफिस, सिंचाई विभाग के पास जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय पर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा मे तब्दील हो गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभा का संचालन डा.विनोद त्रिपाठी ने किया व अध्यक्षता सी.पी.राव ने किया।
लोगों को संबोधित करते हुए रोशन लाल उमर वैश्य ने कहा कि भारत माता की रक्षा करने वाले भारत के बीर सपूतों को नमन् करते है।हम सब की मांग है कि शहीद हुए शहीदों को शहीद का दर्जा एंव पुरानी पेंंशन की बहाली हो।
डा.विनोद त्रिपाठी ने कहा कि जब सांसद विधायक पेंंशन ले सकते है तो अर्धसैनिक बल को क्यों नही पेंंशन दे सकते है। राकेश कनौजिया ने शहीदों को नमन् करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में हमेशा अटेवा मैदान मे रहा है।
सी.पी.राव जिला संयोजक ने अपने संबोधन मे कहा कि आज हम सब सुरक्षित है तो देश के जवानों की वजह से ही सुरक्षित है।इस लिए हम सब मांग करते है कि अद्धसैनिको की पेंंशन बहाल की जाए।
सभी अटेवियंस ने सैनिक कार्यालय मे लगी सैनिक पट्टशिलाओ पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन् किए।
इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव, विनोद शर्मा ,मीडिया प्रभारी रमेश कुमार गौड़, भोलानाथ गौतम ,भारत पासी ,मनोज श्रवण यादव, राम सागर गौतम, दुर्गा प्रसाद यादव, उदयराज ,मोहम्मद शरीफ, अशोक कुमार ,हरिओम सरोज ,देवेंद्र कुमार, नीरज सिंह, धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, बासुदेव तिवारी, संतोष , राम मिलन,रवीन्द्र सिंह,लालमणि, संजय कुमार, संजीत सरोज,अशोक सरोज मंगरौरा से संयोजक रामलाल गुप्ता,यूटा अध्यक्ष मुकेश दूबे,राकेश,अध्यक्ष सी.पी.राव, सुरजीत ,अयोध्या प्रसाद यादव, विनय सिंह,प्रदीप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।