देश

national

पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

संग्रामपुर /अमेठी। 

जिले के ब्लॉक संग्रामपुर के मड़ौली कुटिया के रवि भूषण मिश्र पेसे से अयोध्या टाइम्स के  संवाददाता भी हैं और इनके पिता पूर्व रिटायर्ड सीबीसीआईडी के हवलदार हैं जो बृहस्पतिवार को अपने ही पुत्र रवि भूषण के ऊपर परिवार सहित जानलेवा हमला बोल दिया। जिसमें पत्रकार रवि भूषण अपने आप को बचाने के लिए मकान में बंद कर लिया। काफी गुहार लगाने के बाद गांव वाले इकट्ठा हुए । पीआरबी 112 के पहुंचने पर पत्रकार रवि भूषण की जान बची लोग बताते हैं कि आए दिन इनके पिता गाली-गलौज करते रहते हैं और अपने पूर्व पद का धौस जमाते रहते हैं। जान से मरवा देने की धमकी देते रहते हैं। इस बार पत्रकार रवि भूषण मिश्र ने थाने में जाकर तहरीर दी और अपने परिवार के जान माल की गुहार लगाई। इस तहरीर पर थाना प्रभारी से पूछने पर बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group