देश

national

पुलिस की गश्त पर भारी चोर दे रहे चुनौती

Sunday, February 21, 2021

/ by Indevin Times

 

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

संग्रामपुर/ अमेठी। 

० पुलिस गश्त पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल

०पुलिस की सुस्ती, चोरों की मस्ती से लोगों को कब मिलेगी निजात ?

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी दहशत में है ।पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक एक भी घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है।चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।पुलिस असहाय बनी हुई है।

संग्रामपुर के बड़गांव में जगन्नाथ मौर्या पुत्र मातादीन ग्राम सभा बड़गांव थाना संग्रामपुर के यहां बीती रात चोरों ने चैनल के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर  से बरामदे में  रखी  बैटरी  व कमरे   का ताला तोड़ फ्रिज, कूलर ,एल सीडी आदि रखी थी और दो अलमारी का भी ताला तोड़कर आभूषण उठा ले गए । बैटरी जिसकी कीमत लगभग रूपया  17000 ,एल सी डी टीवी कीमत लगभग रुपया 72000, एक कूलर कीमत लगभग रुपया 12000,एक फ्रिज कीमत लगभग 20000रुपये ,एक सोने की चेन लगभग रुपया 75000, एक अंगूठी कीमत लगभग रुपया 25000, एक पायजेब कीमत  30000, एक बिछुवा कीमत रुपया  पांच सौ आदि सामानो को चोरों ने बनाया निशाना  । बताते चलें कि जगन्नाथ मौर्य की बुआ व  इनके पति रामकृपाल मौर्य का मकान प्रार्थी के घर के बगल बना हुआ है रामकृपाल का पूरा परिवार जम्मू कश्मीर में है सुबह जब लोग उठे तो रामकृपाल मौर्य के घर का ताला टूटा देख कर लोगों ने शोर मचाया तब प्रार्थी ने अपने बुआ को फोन किया और चोरी होने की सूचना दी संग्रामपुर में आए दिन चोरियों का सिलसिला जारी है ।अभी कुछ दिन पहले बड़गांव में ही संजय सिंह पुत्र विक्रमजीत सिंह के यहां चोरों ने पेड़ पर चढ़कर दीवाल के सहारे चोरों ने बनाया  था निशाना ।संजय सिंह के यहां लगभग रुपया एकलाख के सामान की चोरी हुई थी जिसमें  गहने और विद्युत स्टेबलाइजर वह अन्य सामान चोर उठा ले गए संजय सिंह द्वारा थाने में जाकर तहरीर दी गई लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ ।संग्रामपुर में चोरी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही ।चोरों के हौसले बुलंद हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group