हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
भाजपा सरकार के समय में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में अपातकालीन सेवा लचर हो गई हैं। पटटी, रूई, इंजेक्शन भी सरकारी अस्पताल में नदारद हैं। चोटहिल के उपचार के लिए पटटी ना होने की पर शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ आशुतोष दुबे से दूरभाष से हुई तो उन्होंने कहा कि मैं मीटिंग में हूँ। अरे बात तो सुनें। अस्पताल में पटटी, रूई, इंजेक्शन नहीं है।फरियादियो का आरोप कि अस्पताल कर्मचारी कह रहे हैं कि इन चीजों को बाहर दुकान से ख़रीद कर लाएं। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ दूबे ने कहा कि अधीक्षक सी एच सी से बात करवायें जिस पर शिकायत कर्ता ने कहा कि अधीक्षक डॉ प्रबीण कुमार यहां पर नहीं है। अच्छा ठीक है अधीक्षक से मै बात करता हूँ।
जब अधीक्षक से चोटिल ने मोबाइल फोन नंबर पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि मुझसे बात करना चाहिए। क्यों सी एम ओ से शिकायत कर रहे हैं। पटटी, रूई नहीं है तो मैं बाजार से खरीद कर लाता। यह मेरी जिम्मेदारी है।