देश

national

वितरक आवाज पब्लिकेशन एवम डिजिटल डिवीजन के प्रधान संपादक ,डिजिटल हेड एवम स्टेट ब्यूरो चीफ द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्र

Monday, February 15, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के  स्टेट ब्यूरो चीफ मुकेश उपाध्याय द्वारा आशियाना में वितरक आवाज कार्यालय पर प्रधान संपादक राकेश पाण्डेय , डिजिटल हेड अश्विनी पाण्डेय एवम स्टेट ब्यूरो चीफ मुकेश उपाध्याय द्वारा लखनऊ के समस्त वितरण केन्द्रों पर रिपोर्टर नियुक्त किए गये। जिनको नियुक्ति पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। जिनमें क्रमशः आई0 टी0 डिपो से श्रीदत्त पाण्डेय एवम दीपक कुमार, इंदिरानगर डिपो से गोविन्द कुमार पटवा, पॉलीटेक्निक डिपो से टिंकू निषाद उर्फ मुकेश एवम मो0 मतीन, गोमतीनगर डिपो से सुनील कश्यप उर्फ पप्पू भैया, बाराबीरवा डिपो से अजय तिवारी एवम राजेश उपाध्याय ,चौक डिपो से राजेन्द्र सिंह , चारबाग़ डिपो से शिवेन्द्र सिंह , तेलीबाग डिपो से बाबा ओंकार नाथ वर्मा, सरोजनीनगर डिपो से नितिन कुमार धीमान, देवपुर पारा डिपो से राकेश सिंह उर्फ राजू इत्यादि नियुक्त हुए। संवाददाताओं को निष्पक्ष , निडर ,निर्भीक एवम बड़ी ही ईमानदारी से कार्य करने का सुझाव भी दिया गया।


इसी के साथ वितरक आवाज संपादक राकेश पाण्डेय, डिजिटल हेड अश्विनी पाण्डेय , सरोजनी नगर प्रथम वार्ड के पार्षद विमल तिवारी, महाराजा विजली पासी वार्ड की पार्षद बीना रावत, कानपुर समाचार पत्र विक्रेता सभा के अध्यक्ष हरिकृष्ण तिवारी उर्फ बउवा ,महामंत्री ज्ञान प्रकाश आर्य , संगठन मंत्री राजेश कुशवाहा एवम कानपुर रिपोर्टर ध्रुवराज ठाकुर द्वारा स्टेट ब्यूरो चीफ मुकेश उपाध्याय को  12 सूत्रीय माँग के ज्ञापन को विधायक, सांसद, एवम मंत्रियों तक पहुंचाने के संदर्भ में भेंट किया। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के द्वारा उन्नति प्रजापति को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत रुपये 50,000 की उत्साह धनराशि से दैनिक जागरण कार्यालय में लाभान्वित किया गया था। जिसके लिए बाराबीरवा के राजेश प्रजापति को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस समस्त कार्यक्रम का संचालन सदैव की भांति उत्तर प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ मुकेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के सुप्रिमों एवम डिपो अध्यक्ष में क्रमशः अजय कुमार सिंह उर्फ साधु बाबा (आई0 टी0),लालजी पाण्डेय (इंदिरानगर) ,संदीप पाल (देवपुर पारा)के साथ अभिषेक तिवारी ,राकेश यादव ,महेश आलोक मिश्रा ,राकेस तिवारी , ललित कुमार ,जितेन्द्र साहू, ,राजू राजधर ,रूपेश कुमार शर्मा , शिव कुमार पांडेय इत्यादि राजधानी लखनऊ कई वितरक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group