इंडेविन न्यूज नेटवर्क
कानपुर।
एसएन सेन महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्राओं हेतु एक स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान के अपने पाठ्यक्रम से ही संबंधित विषय जैसे एंब्र्योजेनेसिस, हीटरोट्रॉफिक बैक्टीरिया, टीएमवी, वायरस मशरूम लिंकेज, पार्थीकॉपी, ऐपोमिक्सिस, हैप्लॉयड मेंडल लॉ, ट्रांसक्रिप्शन आदि का चुनाव किया और उस पर अपनी स्पीच दी। प्रत्येक छात्रा को 3 मिनट का समय दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव पी के सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल , विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ संध्या सिंह तथा डॉ प्रीति सिंह ने किया स्पीच कंपटीशन में पूनम अरोड़ा तथा गार्गी यादव निर्णायक रही। डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को शिक्षा द्वारा विकास पथ पर बढ़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। विजय छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन ड़ा संध्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में विज्ञान सवर्ग कीं सभी छात्रायें तथा ड़ा प्रीति सिंह, डा राई घोष, ड़ा शैल बाजपेई, वर्षा सिंह, तैयबा आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
No comments
Post a Comment