इंडेविन न्यूज नेटवर्क
हरिकेश यादव संवाददाता
अमेठी।
काफी अर्से से सपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष की मांग अमेठी में कर रहे थे। अंततः उनकी मांगों को लेकर सपा की प्रदेश कार्यकारिणी ने संज्ञान में लिया और नए जिलाध्यक्ष राम उदित व जिला महासचिव के पद पर अरसद अहमद को मनोनीत किया।
सपा इस समय कर्मठ एवं जुझारू नेता को प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा नए चेहरों को खोज रही है ।जिसके फलस्वरूप अमेठी में सपा नए जिलाध्यक्ष राम उदित यादव व जिला महासचिव के पद पर मनोनयन किया।राम उदित यादव के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर जय सिंह यादव,शम्भू यादव,मंजीत यादव,शिव प्रताप यादव,प्रदीप यादव मोचवा , सूबेदार यादव अधिवक्ता, बलराम यादव आदि ने गले लगकर राम उदित यादव को बधाइयां दी।