देश

national

उत्तर रेलवे ने रद्द की 8 स्पेशल ट्रेनें, 22 फरवरी से लखनऊ मंडल में 6 ट्रेनें चलाने का फैसला

Wednesday, February 17, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ

उत्तर रेलवे ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए संगम एक्सप्रेस समेत 8 स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर ये ट्रेनें 17 फरवरी से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

जिन ट्रेनों को उत्तर रेलवे ने रद्द किया है, उनमें 04237/04238 लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 04239/04240 फैजाबाद-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 04241/04242 जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 04243/04244 जौनपुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस शामिल हैं।

वहीं, कोविड के बाद पहली बार उत्तर रेलवे ने 22 फरवरी से लखनऊ मंडल में छह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में आरक्षण के बगैर कोई भी यात्री सफर कर सकेगा। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि इससे कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, प्रतापगढ़ व वाराणसी सहित कई जिलों के हजारों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

ट्रेन नंबर-कहां से कहां तक-प्रस्थान और पहुंचने का समय
04213 लखनऊ से कानपुर 07:05 बजे 09:00 बजे
04214 कानपुर से लखनऊ 18:50 बजे 21:40 बजे
04204 लखनऊ से फैजाबाद 17:00 बजे 21:25 बजे
04203 फैजाबाद से लखनऊ 05:35 बजे 09:40 बजे
04201 वाराणसी से प्रतापगढ़ 06:00 बजे 09:15 बजे
04202 प्रतापगढ़ से वाराणसी 16:15 बजे 21:15 बजे
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group