भादर/अमेठी।
० पुलिस गश्त पर उठ रहे सवालिया निशान
कोतवाली पीपरपुर अन्तर्गत कुरंग गांव में बीती रात असलहे दिखाकर आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने लूट की।गृह स्वामी को जान से मारने की धमकी देकर लुटेरे घर की सभी महिलाओं के जेवर और पन्द्रह हजार रुपए नकद उठा ले गए हैं। पीड़ित परिवार की ओर से रात में ही चौकी रामगंज की पुलिस को सूचित किया।चौकी इंचार्ज घटना स्थल पर नहीं गये और पीड़ित को वापस रामगंज थाने भेज दिया। रविवार को सुबह मामले को टालते हुए थाना इंचार्ज ने दर्खास्त लेकर पीड़ित को चौकी रामगंज वापस कर दिया है।कुरंग निवासी चन्द्र सेन ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने कमरे में सो रहा था। लगभग डेढ़ बजे घर में सामान गिरने की आवाज़ आने पर वह बिस्तर से उठा तो सामने छःसात सशस्त्र लोग दिखाई पड़े, उसने शोर मचाने की कोशिश की परंतु सफल नहीं हुआ। उसके साथ परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और लगभग चार लाख रुपए की कीमत के जेवर और 15000, रुपए नकद उठा ले गए।
चौकी रामगंज की पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया है। रामगंज थाने की पुलिस भी टाल मटोल कर रही है।