हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
संग्रामपुर/अमेठी ।
o गरीब लोगों प्रयागराज में समाजसेवी ने गंगा स्नान अपने व्यक्तिगत खर्च पर कराया।
जिले के ब्लॉक संग्रामपुर में युवा समाज सेवी हंस राम सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह वंसवनपट्टी ग्राम सभा भैरोपुर के एक समाजसेवी है। समाजसेवी हंस राम सिंह ने अपनी ग्राम सभा के लोगों के लिए बीड़ा उठाया की पूरे ग्राम सभा से हर घर पीछे एक व्यक्ति को प्रयागराज संगम में स्नान कराया जाए। इस उद्देश्य की सफलता के लिए उन्होंने कई बसों को बुलाया। इन बसों को हर गांव में भेज कर लोगों को संगम स्नान के लिए बसों में बैठाकर रवाना किया गया। युवा समाजसेवी ने बताया कि हमारी आस्था है कि ग्राम सभा के लिए सबसे बड़ा पुण्य का काम किया जाए। और ग्राम सभा के गरीब असहाय लोगों को संगम स्नान करवाकर पुण्य कार्य किया जाए एसके साथ लोगों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस संगम स्नान के पूर्ण कार्य में भैरोपुर, गोसाई का पुरवा, मिसिरपुर, वंसवनपट्टी पट्टी, तुलापुर, ईटहा, कैथौला भगनपुर आदि गांव के लोग शामिल होकर संगम स्नान के पूर्ण कार्य को सफल बनाया और बड़े उत्साह से इस कार्यक्रम भाग लिया। गांव की कुछ सामाजिक हस्तियां भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया । इस गंगा स्नान में संतोष सिंह, गया प्रसाद मौर्य, सुरेश शुक्ल, गाना मिश्र, गया प्रसाद पांडे, करिवर मिश्र, भोलानाथ वर्मा, प्रमोद गंगादीन, सदानंद मिश्र सहित लगभग 300 लोगों को संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।