देश

national

जेपीएस स्कूल भेटुआ में चौरा - चौरी शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन

Thursday, February 4, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

भेटुआ-अमेठी। 

जेपीएस पब्लिक स्कूल पूरे जिवधर भेटुआ ने चौरी - चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपीएस पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुनील कुमार शुक्ल रहे। उन्होंने कहा कि यह अतीत का एहसास करता है। ऐसे कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती हैं। चौरा - चौरा काण्ड पर बिस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने स्कूल से भेटुआ चौराहे तक प्रभात फेरी निकालीं। बन्दे मातरम् के बच्चों ने नारे गगन भेदी जयकारे लगायें। प्रबंधक सुनील कुमार शुक्ल, प्रहलाद शुक्ल, मनीष कुमार शुक्ल, आनंद तिवारी, आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group