लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के MP MLA कोर्ट की विशेष अदालत ने सरकार को जातिवादी कहने पर चल रहे आपराधिक मामले में गैरहाजिर रहने पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है।
विशेष जज पी के राय ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की है। 12 अगस्त, 2020 को थाना हजरतगंज में कुछ विवादास्पद बयानों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी। मंगलवार को विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई थी। संजय सिंह की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई।
अदालत ने संजय सिंह की याचिका को खारिज की
उन्होंने कहा गया कि इस मामले में हाईकोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। लिहाजा उन्हें उपस्थित होने के लिए 15 दिन का समय दिया जाए। विशेष अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी। कहा कि इससे पहले भी अभियुक्त की हाजिरी माफी की कई अर्जी खारिज हो चुकी है। बावजूद इसके अभियुक्त द्वारा हाजिरी माफी की अर्जी दी जा रही है। जबकि, अभियुक्त ने इस मामले में जमानत तक नहीं कराई है।