हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
०775 रु के सिलिंडर पर 785रु की हो रही वसूली
गैस सिलिंडर के प्रति माह दाम बढ़ने से आम जनता वैसे ही हैरान व परेशान है।ऊपर से अमेठी स्थित इण्डेन गैस सिलिंडर के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली जारी है ।उनको रोकने के कोई भी अधिकारी आगे नही आ रहा है।
मामला अमेठी स्थित इण्डेन गैस एजेंसी का है।गैस का वास्तविक दाम 775रुपये है।लेकिन घरेलू गैस प्रदाता इंडेन कर्मचारियों द्वारा 785 रुपये वसूले जा रहे है।अवैध वसूली के साथ सिलिंडर में घटतौली जारी है ।इनको रोकने के लिए कोई भी सछम अधिकारी आगे आने को तैयार नहीं है।शासन के कर्मचारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर गैस सिलेंडर की ऐजेंसी पर कार्यरत कर्मचारी बट्टा लगा रहे है और सरकार की नीतियों का खुलेआम उल्लघंन जारी है।भ्रस्टाचार पर अंकुश कौन लगाएगा ।गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा प्रति सिलिंडर 10 रुपये की अवैध वसूली कब रुकेगी।यह अमेठी की जनता के सामने यक्ष प्रश्न है।अमेठी की जनता वर्तमान सांसद से जानना चाहती है उनके क्षेत्र में सिलिंडर की घटतौली और अवैध वसूली कब कार्यवाही की जाएगी।आम जनमानस को इससे कब राहत मिलेगी।