निर्मल सैनी-इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के माल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पचायंत शाहमऊ नौबस्ता में उत्तमशं पोषण देश रोशन को लेकर महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल के मार्गदर्शन में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र बाल विकास परियोजना माल में इंजीनियरिग कालेज द्वारा प्रदत्त सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महेश गुप्ता अपर मुख्य सचिव,राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सम्प्पन किया और गर्भवती महिलाओं को फल एवं किट वितरण के साथ बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण किये। साथ ही साथ 5 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो के खेलने कूदने वाला बैठने की सामग्री भी वितरण की गई इस कार्यक्रम कि मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में विशेष ध्यान यहां के अभिभावक को देना चाहिए जिससे इस क्षेत्र के बच्चों को भविष्य में पढ़ा लिखा कर सही मार्गदर्शन दिखाया जाए और माल विकासखंड की खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा जयसवाल, समाजसेवी शांतनु पाठक, एडीओ पंचायत अनिल सिंह , विकासखंड माल के पंचायतो के सचिव भी मौजूद रहे माल थाना प्रभारी राम सिंह मय फोर्स के साथ कार्यक्रम में किया सहयोग शाहमऊ नौबस्ता गोड़वा बरौकी सहित कई विद्यालयों के बच्चो के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र शाह मऊ नौबस्ता माल में बच्चों ने कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया और छोटे बच्चों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया ।