देश

national

अन्नदाता किसान आवारा पशुओं से दुःखी , फसलें हो रही है नष्ट

Tuesday, February 9, 2021

/ by Indevin Times

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

संग्रामपुर/अमेठी ।

जिले के ब्लॉक संग्रामपुर के अंतर्गत गांवों में आवारा पशुओ का तांडव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते किसानों की फसलें आवारा पशु नष्ट व बर्बाद  कर रहे हैं ।एक-एक खेत में दर्जनों आवारा पशु फसले खा जाते हैं किसान क्या करें। उनकी  फसलें चौपट हो रही है। आवारा पशुओं को किसान भगाने के लिए खेत में पहुंचता है तो उल्टे आवारा पशु लोगों को दौड़ा कर भगा देते हैं और फसलें नष्ट भ्रष्ट करते रहते हैं ।जिससे गांवों में काफी आक्रोश  का माहौल छाया हुआ है। जिला प्रशासन पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है मुख्यमंत्री के दिशा -निर्देशों के विपरीत कार्य हो रहा है। हर न्याय पंचायतों में गौशाला के लिए कटिबद्ध हैं ।परंतु कहीं भी कोई  गौशाला निर्माण में लापरवाही के चलते या तो बनाई नहीं गई या कमी के चलते अधूरा निर्माण छोड़ दिये है या  पशुओं के खाने के लिए भूसा आदि की समस्या है ।जिस कारण आवारा पशु इधर-उधर घूमते फिरते नजर आ रहे हैं और किसानों की फसलें नष्ट  करते चले आ रहे हैं। प्रेम कुमार शुक्ला पूरे गर्गन से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि सारी रात हमें अपने खेतों में गुजारना पड़ता है ।खेतों में जंगली और आवारा जानवरों का आतंक फैला हुआ है ।इसलिए हम लोग रातों में सो नहीं पाते और कहा कि सरकार पशु आश्रय पर जोर नहीं दे रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group