देश

national

हो रही चोरी, प्रशासन मौन

Tuesday, February 9, 2021

/ by Indevin Times

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

संग्रामपुर /अमेठी।

० नींद से कब जागेगा पुलिस प्रशासन

जिले के ब्लॉक संग्रामपुर के बड़गांव में संजय सिंह पुत्र श्री बिक्रमजीत सिंह के यहां सोमवार की रात चोरों ने घर के पश्चिमी तरफ की दीवाल और पेड़ों से चढ़कर  चोरों ने बनाया निशाना संजय सिंह ने बताया कि लगभग एक लाख रुपए के सामान की चोरी हुई ।जिसमें  गहने व स्टेबलाइजर आदि सामानों को चोरों ने बनाया निशाना ।उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मेरे ट्यूबवेल का ताला तोड़कर फेंक दिया गया था लेकिन कोई सामान की चोरी नहीं हुई और कहा कि सोमवार की रात घर में महिलाओं के जेवरो को भी चोरों ने नहीं छोड़ा ।संजय सिंह  जूनियर हाईस्कूल  सरैया बड़गांव  में अध्यापक के पद पर तैनात है चोरी की रिपोर्ट वास्ते थाना संग्रामपुर में  जाकर  तहरीर दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group