हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/अमेठी।
खाते की जमीन पर गांव के दबंग और सरहंग द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से की है ।लेकिन नतीजा ढाक के तीन रहा। मामला रामगंज थाना क्षेत्र के रतापुर गांव का है।पीड़ित रामकरन पुत्र गंगादीन ने उपजिलाधिकारी अमेठी को दिए गए प्रार्थना पत्र में गांव के दबंग अजय पुत्र रामकिशोर पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमारी गाटा संख्या 851 पर अवैध रूप से निमार्ण कार्य कर रहें हैं उसके साथ ही उन्होने पी डब्लू डी की जमीन पर कब्जा कर लिया।जिससे उनका रास्ता अवरुद्ध होने के साथ पानी की निकासी बन्द हो गई है।प्रार्थी ने इसकी शिकायत पी डब्लू डी व राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से की।लेकिन अभी तक अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया।इस बारे में एस डी एम अमेठी के स्टेनो ने बताया कि जाँच कमेटी गठित कर दी गई है यदि अवैध रूप से निर्माण हो रहा है तो उसे रूकवाया जायेगा ।
No comments
Post a Comment