हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
० राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग - राष्ट्रीय सेवा योजना का संयुक्त अभियानरणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमेठी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग अमेठी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ए0आर0टी0ओ0 अमेठी सर्वेश कुमार सिंह छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर ही आप सुरक्षित रह सकते हैं। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। छोटी दूरी की यात्रा करते समय हेलमेट नहीं पहनते। छोटी दूरी हो या लम्बी दूरी कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। छात्रों को कालेज आते समय यातायात के नियमों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए। युवा छात्र भारत के भविष्य हैं।
प्राचार्य डाॅ0 त्रिवेणी सिंह ने कहा कि जीवन जीने की कला ही जीवन को सुरक्षित रख सकता है। आप अपने को सुरक्षित रखकर ही समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 विनोद कुमार यादव उर्फ कवीर,डाॅ0 धनन्जय सिंह, डाॅ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डाॅ0 शिप्रा सिंह, डाॅ0 पवन कुमार पाण्डेय, डाॅ0 देवेन्द्र कुमार मिश्र, डाॅ0 सन्तोष कुमार सिंह,
शशिशेखर सिंह, दयानन्द यिंह आदि शिक्षक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ज्ञानेन्द मिश्र, एन0सी0सी0 के कैडेट उपस्थित रहे।