अमेठी।
०शुभम प्रजापति के हत्या की अशंका जता रहे हैं -परिजन
![]() |
शुभम प्रजापति की फ़ाइल फोटो |
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है.।
मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय शुभम प्रजापति का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा मिला है. पूर्व कबीना मंत्री गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे शुभम प्रजापति हैं ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस थाना - प्रतापगढ़के जवानों ने शव को कब्जे में लिया है. शुभम का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस को अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.।
मृतक शुभम प्रजापति के पिता जगदीश प्रसाद प्रजापति ने अपने बेटे की हत्या की अशंका जताई है। मेरे परिवार के पीछे कौन पड़ा है। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है। सरकार भी पीछे पडी है। रोज रोज जांच हो रही है। सरकार मामले की जांच करवायें और हत्या का खुलासा करवाया जाय।
पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि जी आर पी और आर पी एफ ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस घटना की जांच कर पता लगाने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ कह पायेगी।
![]() |
फोटो-घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस कर्मी |