लखनऊ
प्रदेश में 18 फरवरी से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र के पहले विधानसभा व विधान परिषद के कर्मचारियों का कोविड टेस्ट होगा। वहीं, सभी विधायकों का भी कोविड टेस्ट कराया जाएगा।दर गिरने के बावजूद पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। संक्रमण की दर गिरने के बावजूद पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में कहीं ढिलाई न होने पाए।
कोविड की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित रहे
सीएम योगी ने कहा कि कांटैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस का कार्य सतत जारी रखा जाए। कोविड की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कहा, इस एप के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह की सुविधा प्रदान की जाए।
सीएम योगी ने कहा कि कांटैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस का कार्य सतत जारी रखा जाए। कोविड की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कहा, इस एप के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह की सुविधा प्रदान की जाए।
No comments
Post a Comment