हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
![]() |
फ़ोटो-जल दिवस पर रैली निकालते छात्र |
प्रोफेसर डाॅ धनन्जय सिंह ने कहा कि आज पानी को लेकर इराक,टर्की आदि देशों में युद्ध छिड चुका है। भारत में राजस्थान के साथ तमिलनाडु,कर्नाटक,मध्यप्रदेश एवं उडीसा आदि राज्य जल के संकट से जूझ रहें है। ग्वालियर को तीसरे दिन, शिमला को चौथे दिन उधार का पानी मिल रहा है । जल का संकट हमारे सिर पर है। यदि समय रहते हम सचेत न हुए तो वह दिन दूर नही कि आम जन एक-एक बूॅद पानी के लिए मोहताज होगा। जल आज बाजार की वस्तुु बनकर रह गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाॅ आराधना राज ने कहा कि जल है तो कल है । कल के लिए आज बचाना होगा जल। वर्षा के जल को धरती के पेट में डालकर जल के गंभीर संकट से बचा जा सकता है। यदि जीवों एवं वनस्पतियों को जीवित रखना है तो जल संचयन जरूरी है। नदियोें तालाबों,पोंखरों के अस्तित्व को कायम रखने के लिए राज एवं समाज को जागरूक होने की जरूरत है। जल दोहन को कम करना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।