देश

national

प्रधान खरगपुर के विकास कार्यों मे अनियमितता की शिकायत

 संवाददाता-इंडेविन टाइम्स

भादर/अमेठी।

०बीडीओ भादर कर रहे अनियमितता की जांच

विकासखंड भादर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगपुर मे विकास कार्यों मे अनियमितता करने का आरोप गांव के ही राधेश्याम यादव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी से किया है। 

ग्रामीण राधेश्याम यादव का आरोप है कि विकास के नाम पर कार्य किये बगैर धनराशि  निकाल लिया गया है। सिर्फ कागज पर काम हुआ है जिसमे रामकृपाल यादव का सोख्ता गड्ढा नही बना है। फिर भी सोखता गड्ढा के नाम पर धन आहरित किया गया है। यही नही पंचायत घर के पास बिना इंडिया मार्का टू नल बिना लगवाये ही नल का रूपया निकाल लिया गया है। ग्राम पंचायत मे कई नालियों का निर्माण सिर्फ कागज पर ही पूर्ण किया गया है ।ग्राम पंचायत के महेशपुर में चक मार्ग को रोटाबेटर से जुताई कर धन आहरित किया गया है। ग्राम पंचायत मे कागज पर दर्ज इन कार्यो की स्थलीय जांच कराये जाने की मांग तहसील दिवस पर गांव के ही राधेश्याम यादव ने किया है। प्रधान द्वारा किए गए गए घोटालों की जांच क्या पंचायत चुनाव के पहले हो पाएगी यह लोगों के सामने एक यक्ष प्रश्न जैसा है ।इस मामले में जब वीडियो भादर के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया था तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group