देश

national

नंद घर पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)  

अमेठी।

सरकार के शासनादेश पर  सरकारी संस्थान आंगनवाड़ी प्राथमिक स्कूल व नंद घरों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

जनपद अमेठी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे वेदांता समूह के सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के सौजन्य से  बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चलाये जा रहे नंद घर परियोजना के तत्वाधान मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया। जिसमे  अमेठी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरैनी के प्रांगण मे बने नंद घर मे बहुत धूम धाम से मनाया गया।महिला अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान 9 छात्राओं को सम्मानित भी किया गया जो 10,12 एवं स्नातक मे बेहतरीन नंबर से पास किये है । इसके अलावा  8 आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सम्मानित किया ।

इसके साथ साथ करनाईपुर,  गौरीगंज ब्लॉक के टिकरिया नंद घर पर सभी कार्यकर्त्ता को सम्मानित किया गया । जिसमे गांव के बच्चों ने अपनी अपनी स्किल्स को ग्रामीण के समक्ष अपनी  प्रतिभा को प्रस्तुत किया l  बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया।जिससे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि अमेठी CDPO प्रवीण कुमार विश्वकर्मा  ने कहा कि महिला सुरक्षा व सम्मान सर्वोपरि है।इस अवसर पर सुपरवाइजर कुंता देवी , रमेश कुमार, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार मौर्य, शिखा , मोतीलाल कश्यप ,रश्मि त्रिपाठी, विभा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group