संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
०17-18 मार्च को महिला जन सुनवाई व जागरूकता चौपाल का होगा आयोजन
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया कि जिले में 17 मार्च से 18 मार्च 2021 के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विकास खंड व तहसील स्तर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय महिला जन सुनवाई व जागरूकता चौपाल का आयोजन उप्र राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती अनिता सचान की अध्यक्षता में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि माननीय महिला आयोग की सदस्या दिनांक 17 मार्च, 2021 को प्रातः 11:00 बजे से स्थानीय गेस्ट हाउस विकासखंड अमेठी में मिशन शक्ति, महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी व दिनांक 18 मार्च, 2021 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकासखंड अमेठी में प्रातः 11:30 बजे से मिशन शक्ति जागरूकता चौपाल के आयोजन में प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि महिला जनसुनवाई व जागरूकता चौपाल में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति के पीड़ितों को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं में महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास व नियोजन में महिलाओं की भागीदारी, ग्राम विकास, स्वयं सहायता समूहो, एक जनपद एक उत्पाद योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति, गांव में तैनात चौकीदारों की उपस्थिति आदि का आकलन कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने व विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक शत-प्रतिशत पहुंचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों विधमन कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का संबंधित योजनाओं में पंजीकरण संबंधित योजनाओं का साहित्य वितरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।