हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
० जगह-जगह क्रासर अस्त-व्यस्त
नगर पंचायत अमेठी के उदासीनता के चलते अब शहर आने के लिए लोग परेशान है। इस परेशानी के लिए लोकनिर्माण विभाग के साथ उत्तर प्रदेश राज्यसेतु निर्माण निगम पूरी तरह से जिम्मेदार है। कारण साफ है कि अमेठी ककवा रोड पर फ्लाई ओबर निर्माण के नाम पर पूरी तरह से ककवा कां्रसिंग बंद करा दी गयी अब शहर के लोग गांव जाने के लिए परेशान हो रहे है। वही गांव के लोग शहर आने के लिए इस कदर परेशान है कि झटके पे झटके खा रहे है। और दुर्घटनाओं के संकट के बीच अपना सफर तय कर रहे है। लोगों की तकलीफ जानने के लिए न शासन राजी है। न नगर पंचताय प्रशासन राजी है। ऐसी हाल में लोग किससे शिकातय करे। सांसद सरकारी कार्यक्रमों से फुरसत नही पाती और विधायक प्रदेश की राजधानी से फुर्सत नही पाती। और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमेठी में देवतुल्य की श्रेणी पहुच चुके है। ऐसी हाल में कौन बदहाल अमेठी की पडताल करे। जनता अब समस्या को लेकर हलाकान है ।
अमेठी गौरीगंज रोड़ से मस्जिद के समीप से पासिंन टोला होते हुए सलामत अली का पुरवा रेलवें का्रसिंग तक नगर पंचायत अमेठी का वार्ड नम्बर 2 है ।जहाॅ के जनता के चुने सभासद रामानंद सरोज है जिन्होेंने इंटरलांकिंग सड़क के करासर टूटे हुए है और करासर के पास मिटटी बह रही है और इंटरलाकिग भी जगह-जगह ढस गयी है। सडक की पटरी पर कही वाहन तो कही ईट मोरंग आदि रखे गये है। लोगों की समस्याओं पर सभासद रामानंद सरोज ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के 1076 पोर्टल पर शिकातय दर्ज कराई ।लेकिन शासन प्रशासन के उपर आरोप लगााय कि जनहित की अनदेखी हो रही है ।यही दशा रही तो भयंकर दुघर्टना होने की पूरी संभावना है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि समस्या कि पडताल करेगे। लेकिन सप्ताह बीत गया अभी हाकिम को पडताल करने का मौका नही मिला ।लोग झटके पे झटके खाकर कब तक सफर करते रहेगे। अमेठी का असली विकास देखने को जरुर मिला। लेकिन जिसे विकास देखना हो इस मार्ग से सफर करके सरकार के फार्मूले की पडताल कर सकता है।