इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
राजधानी के गोल्फ सिटी,अंसल एपीआई सेलिब्रिटी ग्रीन के जे एवं के टावर में वेश्यावृत्ति की शिकायत की गयी है। आरोप है कि यहा पर बुकिंग मेक माई ट्रिप द्वारा लेलिब्रिटी डिजार ग्रीन के नाम से की जाती है। अवैध गेस्ट हाउस में लड़कियां लायी जाती हैं। खुलेआम शराब भी पी जाती है। इस से परेशान होकर आसपास के लोगों ने पुलिस में शिकायत की। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसकी शिकायत लखनऊ विकास प्राधिकरण में की गयी। प्रधिकरण के अधिकारियांे ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहां के निवासियों का कहना है कि सभी अपार्टमेन्ट आवासीय पास हैं लेकिन 6 अपार्टमेन्ट को कामर्शियल में इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी को होटलों से जुड़े हैं व लगभग सभी साइटों से जोड़ दिया गया है।
सेलिब्रिटी अपार्टमेन्ट में कई आईएएस, पीसीएस व जज रह रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है कि यहां पर लोग पूरी रात शराब पीकर शोर-शराबा करते हैं। यहां लड़कियां लायी जाती हैं। इस मामले की शिकायत डीसीपी और एडीएम लखनऊ से भी की गयी है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उक्त शिकायतांे के बाद सुशांत गोल्फ सिटी के थानेदार मौके पर गये थे। लेकिन उन्होने भी कोई कार्यवाही नहीं की। हालांकि इस प्रकरण पर सचिव पवन गंगवार ने शिकायतकर्ताओं का कार्यवाही का आश्वासन दिया है।