नूपुर जैन पोद्दार
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच कोरोना के बढते संक्रमण के चलते एक बार फिर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सख्ती की गई है। मंगलवार को वरिष्ठ निबंधक द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 24 मार्च से एक कोर्ट रूम में 12 से अधिक अधिवक्ता नहीं रहेंगे जबकि चार ही सरकारी अधिवक्ता एक कोर्ट रूम में रह सकेंगे।
गाइडलाइन में यह भी तय किया गया है कि 1 व 2 अप्रैल को गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सैनिटाइजेशन के कारण 1 व 2 अप्रैल को सिर्फ उन्हीं मामलों की सुनवाई की जाएगी जिन्हें अति आवश्यक मानते हुए, मुख्य न्यायमूर्ति अथवा वरिष्ठ न्यायमूर्ति द्वारा अनुमति दी जाएगी। इस दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिये गए हैं।
ये जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। नए संक्रमित मिलने का ग्राफ रोजाना बढ़ रहा है। कोरोना की नई लहर के बाद 10 मार्च से लगातार संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है। इसमें आलमबाग, इंदिरानगर, अलीगंज, गोमतीनगर व चिनहट इलाके में दूसरे इलाकों की अपेक्षा काफी तेजी से संक्रमण फैल रहा है।
No comments
Post a Comment