गीतांजली सिंह
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी के बख्शी का तालाब में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन व चैरसिया महासभा ने आयोजित किया सम्मान समारोह। इस कार्यक्रम में योगेन्द्र सिंह व दरोगा पद पर हरिदास चैरसिया व उनकी टीम को पुष्प माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया। चैरसिया महासभा उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुनील चैरसिया ने बताया कि हरिदास चैरसिया एक नेक व तेज तर्रार व्यक्ति हैं। वे गरीबों के मसीहा हैं। गरीबों को बहुत मदद करते हैं।