इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ ।
बंगला बाजार स्थित आदर्श हॉस्पिटल के सभागार में अखिल भारतीय काव्य एवं सम्मान समारोह का आयोजन युवा चेतना मंच एवं आदर्श साहित्य परिषद द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजनारायण पांडेय ने की । मुख्य अतिथि डॉ सुमन दुबे एवं विशिष्ट अतिथि कमल किशोर मंच पर उपस्थित थे ।
काव्य समारोह का संचालन पूनम एवं सम्मान समारोह का संचालन अमित अनपढ़ ने किया।
सम्मान पाने वालों में कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनूप शुक्ल निश्छल, श्यामल मजूमदार, रूपा पांडेय,सरसिज त्रिवेदी,वंदना विशेष सहित अन्य कवियों एवं कवित्रियों को अंगवस्त्र एवं स्वचित्र फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया।