संवाददाता
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बाराबीरवा समाचार पत्र वितरण केन्द्र के वरिष्ठ वितरक एवं बाराबीरवा समाचार पत्र विक्रेता विकास एवं कल्याण समिति के महामंत्री संजय पाण्डेय एवं वितरक रवि पाण्डेय की 65 वर्षीय माताजी राजकुमारी पाण्डेय का 25 मार्च को प्रातः 10 बजे इंडोर हॉस्पिटल में पैरालाइसिस की लम्बी बीमारी के दौरान निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही राजधानी लखनऊ के वितरक सामाज एवं समस्त प्रेस संस्थाओं में शोक की लहर दौड़ गयी।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय सहित समस्त डिपो के समस्त सुप्रिमों, वितरकों एवं पदाधिकारियों द्वारा दिवंगत राजकुमारी पाण्डेय के लिये 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अंतिम संस्कार प्रेम नगर के शमशान घाट धाम पर किया गया। जहाँ पर राजधानी लखनऊ के समस्त वितरण केन्द्र के वितरकों, पदाधिकारियों एवं समस्त प्रेस संस्थाओं के अखबार व मीडिया के उच्च अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति होकर उन्हे अन्तिम विदायी दी गयी। इस अवसर पर लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के समस्त सुप्रीमों में श्रवण चैधरी, अजय कुमार सिंह उर्फ साधु बाबा, प्रदीप कुमार वर्मा, लालजी पाण्डेय, शिवदत्त पाण्डेय, राज कमल विश्वकर्मा, मुरारीलाल यादव, राम स्वरूप, डी0 पी0 सिंह, छोटेलाल यादव, बासुदेव पाल, ओम प्रकाश, नितिन कुमार धीमान ,पदाधिकारियों एवं वितरकों में श्रीदत्त पाण्डेय, गोविन्द पटवा, सुनील कश्यप उर्फ पप्पू भैया, शिवेन्द्र सिंह, टिंकु मुकेश, मो0मतीन, ओंकार नाथ वर्मा, रूपेश शर्मा, अजय तिवारी, राजेश उपाध्याय, भुवन चंद्र जोशी, आर.के.सिंह, रवि यादव, सुरेश सिंह इत्यादि वितरको के अतिरिक्त समस्त प्रेस संस्थाओं के उच्च अधिकारियों एवम विभागीय कर्मचारियों, अभिकर्ताओं, एजुकेटिव एवं सेल्समैनों ने भी अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।