देश

national

जिला पंचायत में संगीता यादव की दावेदारी से अन्य प्रत्याशियों की धड़कनें हुईं तेज

Tuesday, March 9, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

काकोरी जिला पंचायत सीट का आरक्षण महिला पद के लिए घोषित होते ही क्षेत्र के एक जनप्रिय मिलनसार सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी सभापति एवं ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष केशरी राव धारा सिंह यादव ने अपनी पत्नी संगीता यादव की प्रबल दावेदारी घोषित कर अन्य संभावित उम्मीदवारों के द्वारा बनाये गये चुनावी गणित के फार्मूले पर शुरुआती दौर में फिलहाल अभी ब्रेक सा लगा दिया है।अन्य प्रत्याशियों को बगले झांकने को मजबूर कर उनके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए लगभग आधा दर्जन लोगों के नाम चर्चा में आ रहे हैं।केशरी राव धारा सिंह यादव एक तो युवा और हर दिल अजीज है।जिनका खेत में कहीं कोई विरोध भी नहीं है।उनकी लोकप्रियता का आकलन यहां से किया जा सकता है कि वह सहकारी संघ लिमिटेड काकोरी के निर्विरोध सभापति चुने गए थे।जिससे वह क्षेत्र की सम्मानित जनता का दिल जीत रहे हैं।काकोरी विकास खंड लखनऊ की जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 14 जैसी सीट पर उनके जातीय यादव मतों के अलावा मुस्लिम,ठाकुर,ब्राम्हण,रावत,लोधी,मौर्य,सविता,कुरील आदि मतों की भी काफी संख्या मैं मतदाता है।जिनमें उनकी मजबूत पकड़ के कारण अन्य उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन तेजी से धड़कने लगी हैं।वार्ड नंबर 14 की सीट महिला के लिए आरक्षित है।यहां पर क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार केशरी राव धारा सिंह यादव ने अपनी पत्नी संगीता यादव की मजबूती से दावेदारी की है।इस क्षेत्र के पिछड़े आंकड़े जो रहे हैं।उसमें जनता के बीच में रहने वाले ही चुनाव जीते आ रहे हैं।फिर हाल सभी संभावित उम्मीदवारों द्वारा क्षेत्र में कटआउट,होडिंग, पोस्टर अपनी-अपनी दावेदारी के गांवों में लगाकर चुनाव प्रचार धीरे-धीरे शुरू कर दिया है।लेकिन केशरी राव धारा सिंह यादव ने अभी तक क्षेत्र में कोई भी कटआउट या होल्डिंग पोस्टर नहीं लगाया है।वह केवल क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलकर जनसमर्थन मांग रहे हैं।जिसपर पर उनको क्षेत्र में जनता का भारी जन समर्थन मिल रहा है।बताया जाता है कि केशरी राव धारा सिंह यादव की क्षेत्र में भाजपा,सपा,बसपा सहित अन्य राजनीतिक दलों में मजबूत पकड़ मानी जाती है।जिससे सभी दलों के लोग चुनाव में उनका भरपूर समर्थन कर रहे हैं।यही कारण है कि अन्य सम्भावित प्रत्याशियों की अभी से नींद उड़ी हुई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group