देश

national

पीएम आवास की नही मिली दूसरी किस्त, खुले आसमान में रहने को मजबूर लाभार्थी

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

नगर पंचायत अमेठी में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थी को दूसरी किस्त नही मिली। लाभार्थी अपना पुराना जर्जर आवास भी ढहा दिया। अब आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है। यही नही यह किसी से सच छिपा नही है। लाभार्थी का आवास महात्मा गांधी चौक पर बापू की प्रतिमा के ठीक पीछे पूरब दिशा में  है। आखिर दूसरी किस्त के लिए किसके पास लाभार्थी ने अपनी फरियाद नही की। लेकिन निराशा लाभार्थी के हाथ लगी। नगर पंचायत के वार्ड-9 के लाभार्थी राजेश कुमार मोदनवाल पुत्र रामेश्वर मोदनवाल उम्र 52 साल ने बुनियाद भरकर बीम डाल दी है। अब दूसरी किस्त के लिए परेशान है। साल भी बीत गया और दूसरा साल चल रहा है। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सासंद से भी फरियाद प्रार्थनापत्र के माध्यम से किया था। लेकिन कोई जबाव अब तक नही मिला। 

लाभार्थी राजेश कुमार मोदनवाल का कहना है कि नगर पंचायत और तहसील शिकायत करते करते थक गया कोई सुनने वाला तैयार नही है। मेैंने वार्ड सभासद अरुण कुमार अग्रहरी उर्फ चुन्नू से भी सिफारस की उन्होनें मदद के लिए आगे आये ।लेकिन उनकी भी बात नगर पंचायत और प्रशासन सुनने को तैयार नही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group