निर्मल सैनी-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
मलिहाबाद -लखनऊ।
कुरान पर टिप्पणी करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ मलिहाबाद कस्बे के मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर मलिहाबाद थाने पर वसीम रिज़वी के खिलाफ तहरीर दी है ।वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतें हटाने को लेकर एक टिप्पणी की थी। शनिवार को मलिहाबाद के मुस्लिम वर्ग के लोग सड़क पर उतर कर वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मलिहाबाद कोतवाली पर वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है । मलिहाबाद के आमिर वली का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।वसीम रिजवी को जल्द से जल्द इस टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए नहीं तो हम मुस्लिम समाज के लोगों का आक्रोश और बढ़ता दिखाई देगा। इस मौके पर शारिक खान फुरकान खान सहित सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।
वसीम रिजवी ने कुरान से कुछ सूरतों को हटाने के लिए एक टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में मलिहाबाद कोतवाली पर कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन को खत्म कराया ।