संवाददाता -इंडेविन टाइम्स
अमेठी ।
०राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ अमेठी की कार्यकारिणी गठित
उत्तर प्रदेश राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट सेवा संघ शाखा अमेठी का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संपन्न हुआ । जिसमें सर्वसम्मति से रामकरन मौर्य को अध्यक्ष बनाया गया एवं सचिव की जिम्मेदारी प्रवीण कुमार सिंह को सौंपी गई। इनके अलावा अन्य पदों का भी गठन किया गया । इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया । जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रंजीतवापुर कटरा लालगंज मे आयोजित चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक संतोष कुमार रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक पंकज कुमार सिंह की देख-रेख मे हुआ, विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद कुमार मौजूद रहे ।इस दौरान सर्वसम्मति से संघ की कार्यकारणी गठित की गई ।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रामकरन मौर्य को निर्वाचित किया गया।वहीं सचिन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बनाया गया, इनके अलावा प्रवीण कुमार सिंह को सचिव, जितेंद्र कुमार को संगठन सचिव, मनोज कुमार यादव को कोषाध्यक्ष व कमलेंद्र सिंह को संप्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का अतिथियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । इस दौरान जिम्मेदारी पाने वाले पदाधिकारियों ने ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया ।कहा संघ की तरफ से जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वाहन लगन और ईमानदारी के साथ किया जायेगा।