संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर दर्ज मुकदमे को लेकर सपाइयों का गुस्सा सातवें आसमान था ।इसको लेकर सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाए।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सपा नेताओं ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया ।योगी मोदी वापस जाओ के नारे सपा नेताओं द्वारा लगाए गए। लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामउदित यादव ने कहा कि योगी सरकार को अखिलेश यादव के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस करना होगा अन्यथा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। समाजवादी मुकदमे से नहीं डरते हैं ।हम सरकार की गलत नीतियों का हमेशा विरोध करते रहेंगे।विरोध प्रदर्शन के समय रामउदित यादव ,छोटे लाल यादव पूर्व जिलाध्यछ अमेठी, डॉ चंद्र प्रकाश यादव पूर्व महासचिव अमेठी ,शंभू यादव विधानसभा प्रभारी, अखिलेश यादव ,विजय श्याम उर्फ दादा ,जय सिंह यादव ,महेंद्र सिंह ,गुंजन सिंह, सूबेदार यादव सम्राट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।