देश

national

सड़क दुर्घटना में छात्र घायल, उपचार के दौरान मौत

Saturday, March 13, 2021

/ by Indevin Times

                               

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

०दो आरोपी पुलिस की हिरासत में

छात्र महेन्द्र पाल 21 वर्ष अपने बाइक से बीटेक की परीक्षा देने केएनआई सुलतानपुर जा रहा था। अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर ग्राम फुटही में मोरंग की दुकान के सामने ट्रैक्टर  पिछाड़ते  समय बाइक पीछे से गुजर रही थी दुर्गापुर बाजार की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में महेन्द्र पाल को गंभीर चोटे आई ।इससे कोहराम मचने के बाद गांव के लोग दौड़ पड़े और गंभीर रुप से घायल महेन्द्र पाल को इलाज के लिए 108 नम्बर एंबुलेंस को फोन करके दुघर्टना की जानकारी दी। एंबुलेंस पहुची और घायल महेन्द्र पाल को सीएचसी भादर ले आई। लेकिन समुचित इलाज की व्यवस्था न होने के चलते चिकित्सक छात्र को बचा नही पाये। पुलिस थाना पीपरपुर ने शव को पंचनामा कराकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पीएम के बाद शव चार बजे छात्र महेन्द्र पाल का भरेथा पूरे मोतीराम थाना कोतवाली अमेठी लाया गया। जहाॅ पर पिता सालिकराम और भाई प्रमेन्द्र पाल और माता का रो-रोकर बुराहाल था ।लेकिन ग्रामीणों ने शव के अंतिम दर्शन परिजनों को कराये।शव यात्रा निकालकर छात्र को दफन किया गया। इस शव यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

थाना पीपरपुर के गांव फुटही के पास बाइक के आमने-सामने भिंडंत सुबह के नौ बजे हुई छात्र महेंद्र पाल बीटेक की परीक्षा का प्रथम पेपर देने के लिए केएनआई सुलतानपुर जा रहे थे साढे नौ बजे से परीक्षा शुरु होनी थी। समय कम था जिसके नाते छात्र अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित रहा। छात्र ने सडक पर देखा तो टेक्टर मोरंग की दुकान के सामने बैक कर रहा था। छात्र महेन्द्र पाल ने सोचा जब तक टेक्टर बैक होगा हम ट्राली के पीछे से निकल जायेगे। अंधे मोड के चलते छात्र महेन्द्र जैसे  ट्राली के पास पहुचा तो सामने से बाइक सवार दुर्गापुर के तरफ से आ धमके। देखते ही देखते दोनो बाइक आमने-सामने भिंडत हो गयी फिर कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर फुटही गांव के लोग दौड पडे। छात्र महेन्द्र पाल निवासी भरेथा पूरे मोतीराम का रहा तो वही दूसरे बाइके सवार जनपद प्रतापगढ के रहने वाले है । बाइक से गांव बालीपुर डुहिया रिस्तेदारी आ रहे थे। दुघर्टना में दूसरे बाइक सवार को पैर फैक्चर हो गया। घटना की खबर बालीपुर डुहिया के पूर्व प्रधान शिव नाथ तिवारी को मिली इनके पहुचने के पहले पीपरपुर पुलिस दोनो को अपनी हिरासत में ले लिया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group