देश

national

शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम का विरोध कर शिक्षक जलायेगे प्रतियाँ

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

०सेवा नियमावली के विरुद्ध है शिक्षा सेवा प्राधिकरण

शिक्षक सरकार द्वारा लाये नए कानून का विरोध करेंगे, उनका आरोप है ये शिक्षा सेवा प्राधिकरण कानून नियम के विरुद्ध है ।प्राथमिक शिक्षक अमेठी इसका पुरजोर विरोध करते हुए कल इसकी प्रतियां जलायेगे।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक मृत्यु का आज्ञा पत्र है । अभी तक शिक्षा विभाग के किसी शिक्षक विरोधी निर्णय आदेश के विरूद्ध अध्यापक सीधे उच्च न्यायालय में याचिका कर न्याय प्राप्त कर सकता था परंतु अब प्राथमिक , माध्यमिक और उच्च शिक्षा की सहायता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षक एवं कर्मचारी विभागीय नियमों के विरुद्ध शिक्षा सेवा अधिकरण में वाद करेंगे । सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी निर्णय देंगे , जिनसे न्याय मिलने की संभावना क्षीण है। सेवा अधिकरण के निर्णय के विरूद्ध सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय में ही वाद प्रस्तुत किया जा सकता है , जो शिक्षको के लिए अत्यंत कष्टकारी होगा । इस सेवा अधिकरण से शीघ्र न्याय मिलने की संभावना शून्य है । ऐसी स्थिति में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी । इस के खिलाफ  8 मार्च दिन सोमवार को   रणंजय इण्टर कॉलेज , गौरीगंज में समय अपरान्ह 1 बजे आंदोलन कर प्रदर्शन किया जाएगा।जिसमें शिक्षा सेवा अधिकरण अधिनियम का पुरजोर विरोध करते हुए इसकी प्रतियां फाड़नी और जलाई जाएगी।

उक्त सूचना की जानकारी टीम पहल के सदस्य वैष्णवी नन्दन ने दी।इसमें जिले के ज्यादातर। शिक्षक प्रतिभाग करेगें।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group