हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
ब्लॉक भादर अंतर्गत ग्रामसभा आलमपुर काली माता मंदिर के पास एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मो, युनूस खान ने किया। इसका शुभारंभ कमांटेट मो, इदरीस हुबदार अली (फौजी) ने फीता काटकर किया।इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। मोहम्मद यूनुस द्वारा बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया गया ।
भादर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा आलमपुर में पहली बार वॉलीबॉल टूर्नामेंट मोहम्मद यूनुस द्वारा करवाया गया जिसमें दूर-दूर की टीमें ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें ग्राम सभा आलमपुर के ग्रामवासियों का रहा योगदान व सहयोग। डे नाईट वॉलीबॉल टूर्नामेंट शाम 5:00 बजे से चालू हुआ और रात 1:00 बजे समाप्त हुआ ।इस प्रतियोगिता में बाबू गंज प्रतापगढ़ की टीम विजयी हुई व उपविजेता अमेठी चकबन्दी क्लब रही।इस प्रतियोगिता में सुल्तानपुर, इलाहाबाद , बाबूगंज प्रतापगढ़, रानीगंज, लम्भुआ, लोहंगा पट्टी, भिमी, नौरंगाबाद प्रतापगढ़, जौनपुर, अंबेडकरनगर, सेमरी, बदलापुर, पारा, अमेठी चकबंदी की टीमों ने हिस्सा लिया।इसमें मुख्य अतिथि की भूमिका डॉ सुधाकर सिंह ने निभाई।
इस अवसर पर विनोद सिंह , राजेन्द्र सिंह , समसेर खान, मीडिया प्रभारी शिव कुमार गुप्ता, अखिलेश तिवारी, मो दिलदार, सुरेश सिंह, जनार्दन राव, के साथ गांव के अन्य लोग मौजूद रहे ।