देश

national

रस्सी से लटककर युवक ने की आत्महत्या

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

भादर/अमेठी। 

०मामले की छानबीन में जुटी रामगंज पुलिस

  फ़ाइल फ़ोटो- शिवलाल कश्यप
अमेठी जिले के नवनिर्वाचित थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिशुंडी गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। 

घटना रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी गांव की है।बीती रात अपने घर में शिवलाल कश्यप पुत्र राम निधि उम्र लगभग 55 वर्ष ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामगंज चौकी प्रभारी को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पता चला युवक ने स्वयं को रस्सी से लटका कर आत्महत्या कर ली है ।इस घटना से पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।मृतक युवक प्रतापगढ़ स्थित एमडीपीजी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे ।ग्रामीणों का मानना है कि मृतक शराब के नशे का आदी था ।उसकी  शराब की लत ने ही उसकी जीवनलीला समाप्त कर दी ।

 मौके पर पहुंची रामगंज पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।इस बारे में एसएचओ रामगंज का कहना है कि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा मृत्यु की असली वजह क्या है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group