देश

national

लखनऊ: अब बिना मास्क सभी प्रतिष्ठानों, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाके में एंट्री नहीं

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर राजधानी में सक्रियता बढ़ाते हुए लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ में मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही सभी प्रतिष्ठानों, शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों पर बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी।
नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश
डीएम के अनुसार, पूर्व में लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित और लोगों का सही डाटा एकत्रित नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी के चलते डीएम ने राजधानी के तमाम आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है।
चार रूटों से आने वाले यात्रियों की होगी टेस्टिंग
सीएमओ लखनऊ संजय भटनागर ने बताया कि प्रमुख रूप से दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग अनिवार्य होगी। कोरोना के लक्षण नजर आने पर अन्य जगह से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की भी कोरोना जांच की जाएगी। इसके अलावा अन्य रूटों से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जाएगी।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group