देश

national

धूमधाम से मनायी गयी आदिगुरू महर्षि सुदर्शन की जयंती

गीतांजली सिंह-इंडेविन न्यूज नेटवर्क 

लखनऊ। 

सदुर्शन समुदाय अम्बेडकर चेतना समिति एवं संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आदि गुरू महर्षि सुदर्शन की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर जयंती के पूजा-पाठ व हवन के कार्यक्रम को बहुजन समाज के महापुरूष ननकऊ लाल हरिद्रोही के द्वारा सम्पन्न किया गया। बहुजन समाज के कई संगीतज्ञों द्वारा भजन व कीर्तन तथा कबीर बखानों से वहां उपस्थित लोगों का मन मोहा। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। 

कार्यक्रम का आरम्भ भगवान बुद्ध की वन्दना से हुआ। कार्यक्रम में कई प्रान्तों से बहुजन समाज के कई अनुयायी हजारों की संख्या में आये। जयंती के अवसर पर विशेष रूप से सुदर्शन समुदाय अम्बेडकर चेतना समिति व संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों, सदस्यों ने आये हुये समस्त बहुजन समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि 28 जनवरी को शासन-प्रशासन द्वारा अवैध रूप से प्राचीन सुदर्शन मंदिर को ध्वस्त करने तथा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर व आदि गुरू सुदर्शन की मूर्तियों को पास में बह रहे गन्दे नाले पर अवैध निर्माण करके रखने के बाद इस प्रकार के गन्दे कृत्य का बहुजन समाज ने एकजूट होकर 11 फरवरी को घटना स्थल पर रोष प्रकट किया। इसके बाद सयुंक्त मोर्चा का शासन-प्रशासन से लगातार संपर्क बना हुआ है। संयुक्त मोर्चा ने मन्दिर के लिये अन्य जगह चिन्हित कर प्रत्यावेदन एडीएम पूर्वी, लखनऊ को दे दिया है। उन्होने कहा कि यदि जल्द से जल्द हमारी श्रद्धा की भावनाओं को शासन-प्रशासन महत्व नहीं देता है तो संयुक्त मोर्चा किसी भी सूचना व सचंत किये बिना किसी भी समय अपने महापुरूषों व संत गुरूओं के सम्मान में वैध-अवैध कृत्य करने को विवश होगा।  



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group