बाजार शुकुल /अमेठी।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकास द्वार के सामने लम्बे समय से किये गये अतिक्रमण का वृहस्पतिवार को सफाया किया गया। मुसाफिर खाना सीओ व एसडीएम एवं स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया ।
बताते चलें कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के सम्मुख बाउन्ड्री व सडक के बीच खाली पडी जमीन पर जहाँ छोटे-छोटे धन्धे वाले नाई धोबी बिसात खाना वाले अपनी अस्थायी रूप से गुमटियाँ रखकर धन्धा करते थे ।वही कुछ ऐसे भी धन्धा वाले थे जो लगभग स्थायी दुकाने बना लिए थे । जिसके चलते अस्पताल पूरी तरह बौना लगता था । दूर क्षेत्र से आये लोगों को अस्पताल ढूँढना पडता था । इससे इस बात का अंदाज लगाया जा सकता है कि जनमानस के साथ -साथ अस्पताल कर्मी कितना आहत रहे होंगे। जिसको लेकर अस्पताल के प्रभारी द्वारा सामने से अतिक्रमण हटाने को कहा भी गया । लेकिन मानने वाला भला कौन था। जिसके चलते अस्पताल प्रभारी ने अतिक्रमण किये जाने का मामला तहसील प्रशासन को संज्ञान कराया। मौके पर मुसाफिर खाना सीओ,व एसडीएम तथा स्थानीय थाना के पुलिस बल के साथ अस्पताल के सामने गुमटी बिसात खाना की अस्थायी दुकानें,नाईव धोबी की दुकाने जो, अतिक्रमण के रूप में थी। उन्हें जरिये जेसी बी से धराशायी किया गया ।इस अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाई से जो कब्जे की नियत से दुकाने स्थापित की थी उनकी अपेक्षा अस्थायी रूप से धन्धा करने वाले गरीब अधिक आहत हुए देखे सुने गये । एक नाई ने तो यहाँ तक कहा कि इसी से परिवार का पालन होता था ।
इस सम्बन्ध में मुसाफिर खाना एसडीएम ने बताया कि दुकानें हटा लेने की चेतावनी अस्पताल प्रभारी द्वारा कई बार दी गई थी।