देश

national

SSC ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मार्च-अप्रैल 2021 के बीच कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के चलते भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जामिनेशन 2020 के पेपर-1 का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च 2021 के बीच होगा। पहले के कैलेंडर के मुताबिक पेपर-1 22 मार्च से 25 मार्च के बीच होना था। 

वहीं दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर एवं सीआईएसएफ में एएसआई 2019 के पेपर-II का आयोजन 8 मई 2021 को होगा जो कि पहले 26 मार्च 2021 को होने जा रहा था। नोटिस के मुताबिक स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की नई तिथि का ऐलान बाद में किया जाएगा। 

ssc exam calender 2021

सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2020 के टीयर-1 का आयोजन पहले की तरह 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के बीच होगा। लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्र चुना है, उनकी परीक्षा 21 मई और 22 मई 2021 को होगी। 

एसएससी ने यह भी कहा कि 21 मार्च को होने वाली जूनियर इंजिनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टेक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर-II) 2019 परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group