देश

national

उत्तर प्रदेश में पकड़ी ड्रग्स की बड़ी खेप

Wednesday, April 7, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

बाराबंकी।



उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने बुधवार को नशे की तस्करी करने वाले 7 आरोपियों के गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से दो किलो 525 ग्राम मार्फीन बरामद की है। पकड़ी गई मार्फीन की कीमत लगभर साढ़े सात करोड़ रुपये है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो कार और दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की हैं। आरोपी मणिपुर से क्रूड लाकर उसे केमिकल के जरिए रिफाइन कर मार्फीन बनाकर हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और सोनभद्र जिले में सप्लाई करते थे।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि 6 अप्रैल की सुबह मिली सूचना पर जैदपुर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने टीम के साथ चंदौली गांव में नहर पुलिया से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो कार और दो बाइक सवार इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो किलो 525 ग्राम मार्फीन बरामद किया।

कई राज्यों में करते थे ड्रग्स की सप्लाई
तस्करों ने बताया कि वे लोग मणिपुर राज्य से क्रूड लाते और मार्फीन बनाकर कोरियर के माध्यम से बड़ी मात्रा में हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी व सोनभद्र आदि स्थानों पर भी सप्लाई करते थे। यही नहीं राजधाीन लखनऊ, अयोध्या, गोंडा व आस-पास के जिलों में कार से सप्लाई किया जाता था। मार्फीन लेने के लिए ग्राम टिकरा उस्मा जो आता था उसे बाइक से गांव के बाहर जगह और समय बदल-बदल कर सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से जेल भेजा गया है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group