देश

national

मतदान कर्मचारियों को सुरक्षा किट प्रदान करे प्रशासन- अशोक कुमार मिश्रा

Friday, April 23, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

हरिकेश यादव (संवाददाता )

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

अमेठी। कोविड-19 बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में जिला अधिकारी अमेठी /जिला निर्वाचन अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने मांग की जनपद में कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर घरों में खांसी जुकाम बुखार का प्रकोप फैल चुका है क्योंकि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार टेस्ट की सुविधा भी सामान्य रूप से उपलब्ध नहीं है। जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ड्यूटी में लगे हुए प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों / कर्मचारियों में महामारी का भय व्याप्त है। इसको देखते हुए निर्वाचन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों शिक्षकों को प्रत्येक पोलिंग पार्टी के सदस्य को निर्धारित मानक के अनुसार पीपीई किट ,मास्क, सैनिटाइजर व महामारी से बचाव संबंधी उपकरणों को कर्मचारियों को दिलाया जाए ।जिससे कोविड-19 महामारी में शिक्षकों व कर्मचारियों की प्राण रक्षा हो सके। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ,मंत्री अरुण कुमार सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबहादुर शर्मा, कोषाध्यक्ष शशांक ,संयुक्त मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group