देश

national

विद्योतमा फाउंडेशन लखनऊ शाखा के तत्वावधान में गूगल मीट पर हुआ भव्य आयोजन

Wednesday, April 28, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

विद्योतमा फाउंडेशन लखनऊ शाखा के तत्वावधान में 25 अप्रैल को अपराह्न 4 बजे गूगल मीट पर कार्यक्रम राम से बड़ा राम का नाम का भव्य आयोजन हुआ। विद्योतमा फाउंडेशन  के  संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध मिश्र की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट पर ऑनलाइन किया गया।

फाउंडेशन के लखनऊ शाखा की संयोजिका अलका प्रमोद ( लखनऊ शाखा की अध्यक्ष ) के अंतर्गत हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विनीता मिश्रा ( महासचिव लखनऊ )  द्वारा किया गया। पूना की कुमारी दिशा शल्के ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आरंभ किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री डॉ शोभा वाजपेई रहीं।

अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मन, डॉ विद्यासागर मिश्र ( लखनऊ शाखा के उपाध्यक्ष ), करुणा पाण्डेय (संगठन सचिव) आर्यावर्ती सरोज "आर्या" ( मिडिया प्रभारी) और आशा पाण्डेय कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं। सभी सहभागियों ने भगवान श्री राम के ऊपर आधारित भजन, कीर्तन, गीत, और काव्य प्रस्तुति द्वारा समारोह को सफल बनाया। समारोह का समापन आदरणीय विद्यासागर मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा हुआ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group